तत्परता एवं सक्रियता से कार्य कर रहे राजीव गांधी युवा मितान क्लब

तत्परता एवं सक्रियता से कार्य कर रहे राजीव गांधी युवा मितान क्लब
 
राजनांदगांव : राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों ने तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। युवाओं की विभिन्न रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता बढ़ रही है। कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा ने क्लब के सदस्यों को प्रोत्साहित किया है और उन्हें विविध गतिविधियों से जुडऩे कहा है। इसी कड़ी में मानपुर विकासखंड के राजीव गांधी युवा मितान क्लब फुलकोड़ो में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई है। मितान क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वनांचल क्षेत्र के 50 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। युवा मितान क्लब के सदस्यों ने छायादार वृक्ष, फलदार वृक्ष, शोभायमान वृक्ष अशोक, गुलमोहर, चंपा, कदम, बादाम पौधरोपण किया। क्लब के सदस्यों द्वारा लगातार देख-रेख एवं पानी डालना, कटाई-छंटाई का कार्य किया जा रहा है। पौधों के बचाव हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया है। गांव के प्रशिक्षित योग्यताधारी युवा से मोहल्ला क्लास का संचालन भी किया जा रहा है। अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब फुलकोड़ो जनपद पंचायत मानपुर देवानंद कौशिक ने बताया कि भविष्य में वृहद रूप से मद्यपान निषेध, शाला त्यागी बच्चों को प्रवेश, शासकीय योजनाओं का महिला समूह के दीदियों के साथ समनवय करते हुए कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं रोजगारोन्मुखी कार्य हेतु प्रेरित किया जाएगा।