दंतेवाड़ा जिले के ग्रामीणों इलाकों में कला जत्था से राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

दंतेवाड़ा जिले के ग्रामीणों इलाकों में कला जत्था से राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
 
दंतेवाड़ा :  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कला जत्था के माध्यम से जिले में दिया जा रहा हैं। कला जत्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किए जा रहे कार्यक्रम का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। शासन की लोक हितैषी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप ग्राम वासियों को जानकारी दी जा रही है। छत्तीसगढ़ी में ग्रामवासियों को यह बताया कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल गांव में गौठान के निर्माण करे हे। गोबर के खातू बनत हे, वर्मी खाद से सुन्दर फसल उपजावत हन। हमर लोक संस्कृति अऊ खेल घलो ल महत्व मिले हे। पेज-पसिया, बोरे बासी ल विदेशी मन घलो खावत हे, छत्तीसगढियां सबले बढिया संगवारी हो। छत्तीसगढ़ में योजनाओं की जानकारी देते हुए कला जत्था के दल ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी ल सुरता करहू संगवारी। हमर गांव के विकास खेत-खार, सिंचाई में हमर सहभागिता होनी चाहिए। किसान के उपज के उचित मूल्य मिलथे। सरकार ह महिला सशक्तिकरण बर नया ताना-बाना बुने हे। हरेली, तीजा तिहार अऊ छठ पूजा ल महत्व दे के छुट्टी दे हे। में. पूर्ण प्रगति सामाजिक संस्था जगदलपुर, में सोशियल एजुकेशन इम्पावरमेंट डिजीलाइजेशन वेलफेयर फाउण्डेशन दंतेवाड़ा, में प्रबल आधार सेवा संस्था जगदलपुर के द्वारा धर ले कुदारी गा किसान..., नोनी ह पढ़ी ज्ञान के जोत जलाही... बिहनिया के सूरज देवता जैसे सुमधुर गीतों पर मोहक प्रस्तुति देते हुए कलाजत्था के दल सुदूर वनांचल तक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले के कड़मपाल, गढ़मिरी, श्यामगिरी, गंजेनार, दुगेली, गीदम में कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।