जिले में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन

जिले में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन
 

राजनांदगांव :  कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में विकास गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छुरिया जनपद पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गेंदाटोला में 13 जुलाई को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 103 दिव्यांगजनों ने पंजीयन कराया। प्रमाणीकरण शिविर में जिन दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया गया। जिनका चिकित्सा प्रमाण पत्र पुराना हो चुका है उनका नवीनीकरण कर ऑनलाईन यूडीआईडी पोर्टल में प्रविष्ट किया गया है। आयोजित शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल महाकालकर, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रिया चौधरी, नाक कान गलारोग विशेषज्ञ डॉ. अल्पना नंद, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. हिमान्शु नामदेव, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. डेनिस पीटर  द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।


बीएमओ डॉ. मनीषा बैस द्वारा शिविर में 95 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र यूडीआईडी तैयार कर उपलब्ध कराया गया। आगामी शिविर 16 जुलाई 2022 को छुरिया जनपद पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा में आयोजित किया गया है। साथ ही जिन दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं बना है या नवीनीकरण कराना है, यूडीआईडी पंजीयन कराने के लिए आयोजित शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।