छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह का किया गया सम्मान
रायपुर : छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा आज रायपुर के होटल ग्रैंड इम्पेरिया में ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह का सम्मान किया गया। सम्मान के लिए विजेंदर ने संघ को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले दिनों में वे छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों की बॉक्सिंग के प्रति रूचि को देखते हुए यहां पर आने वाले समय में बॉक्सिंग अकादमी की भी खुलने की संभावना है। इस अवसर पर भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव मौजूद थे।
आज सुबह मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आग्रह किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने रायपुर में मैच करने की सहमति दी थी। सम्मान समारोह में ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। होरा ने मुक्क्ेबाज विजेन्दर सिंह से प्रदेश में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का आग्रह किया। समारोह में मंच का संचालन डॉ अतुल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी, बॉक्सिंग खिलाड़ी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।