भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज शाजापुर जिले के ग्राम पोचानेर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार के निवास पहुँचकर उनकी दिवंगत पुत्रवधु सविता परमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।