विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मैराथन दौड़ आयोजित
भोपाल : सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन भोपाल के अटल पथ पर किया गया। मैराथन दौड़ में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कमिश्नर डॉ. ई. रमेश कुमार, राजश्री राय, मनोज तिवारी एवं आर के सिंह ने उपस्थित युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। प्रतिभागियों को जुम्बा नृत्य के माध्यम से शारीरिक तंदरुस्ती के मंत्र दिए गए।
मैराथन दौड़ अटल पथ प्लेटिनम प्लाजा के सामने से प्रारंभ होकर स्मार्ट सिटी रोड से यूटर्न होकर वापस प्लेटिनम प्लाजा पर समाप्त हुई। राजधानी भोपाल, उमरिया, छतरपुर सहित प्रदेश भर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग ने विश्व तंबाकू दिवस पर नशा न करने की लोगों को शपथ दिलाई गई। कलापथक दल के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों पर लोगों को जागरूक किया।