बीजापुर : सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज और विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने 8 जून को हरी कलेक्टोरेट परिसर में मोबाईल ब्लड डोनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व उन्होने मोबाईल ब्लड डोनेशन वैन का अवलोकन कर आवश्यक उपकरणों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय, अपर पुलिस अधीक्षक पंकल शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे। इस मौके पर सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ. अभय तोमर ने बताया कि जिले में पहले केवल जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन की सुविधा उपलब्ध थी। अब मोबाईल ब्लड डोनेशन वैन के जरिये जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे जिला अस्पताल में होने वाले मेजर एवं माइनर ऑपरेशन वाले मरीजों सहित अन्य जरूरतमंद मरीजों को ब्लड की सुलभता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होने बताया कि उक्त मोबाईल ब्लड डोनेशन वैन के द्वारा पहले ही दिन 8 जून को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 20 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया।