राज्यपाल उइके को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

राज्यपाल उइके को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित
 

रायपुर :  राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव  प्रणव सिंह ने भेंटकर उन्हें 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन अमृत कुमार खलखो भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता है। रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है। मरीजों को जीवन दान देने में डॉक्टरों के साथ ही रक्तदाताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रक्तदान करने के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए लोगों को स्वयं आगे आना चाहिए, ताकि समय पर जरूरतमंद मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध हो सके।


राज्यपाल उइके को  सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सभी 28 जिलों सेे सर्वाधिक संख्या में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वालों को एवं इंडियन रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग से जिन संस्थाओं ने शिविर आयोजित कर सर्वाधिक रक्त संग्रह किया, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा बीजापुर जिले को एक एम्बुलेंस प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सोसायटी की वेबसाईट का शुभारंभ किया जाएगा एवं त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। ज्ञात हो कि राज्यपाल  उइके इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा की अध्यक्ष हैं।