अमेठी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़,एक आरोपित गिरफ्तार

अमेठी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़,एक आरोपित गिरफ्तार
 

अमेठी। जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को उपनिरीक्षक शिवनारायन सिंह थाना जायस मय हमराह व उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु,वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपित  हैदर अली पुत्र रज्जब अली निवासी पूरे मलि'क मजरे भनौली थाना मुसाफिरखाना अमेठी को अवैध शस्त्र बनाते हुए आलमपुर गांव के पास सूखे नाला से समय करीब दो बजकर चालीस मिनट पर रात्रि में गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी अन्धेरें का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपी के कब्जे से सात तमंचा 12 बोर,एक तमंचा 315 बोर,दो कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण तीन अर्ध निर्मित नाल,दो पाइप,तीन तमंचा बनाने की बॉडी,12 ट्रिगर,लोहे की पत्ती,सुम्मी,रेती,हथौड़ी, एक सिलेण्डर चूल्हा सहित आदि सामान बरामद हुआ।


पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वे लोग इसी तरह सून-सान जगह जो आबादी से दूर हो तथा जहां कोई आता-जाता ना हो मिलकर अवैध तमंचा बनाते है व सुबह होने पर बने हुए तमंचों को बेचने के लिये साथ ले जाते है तथा शेष सामान को गड्ढा खोदकर दबा देतें है। पूछने पर फरार अभियुक्त का नाम पप्पू पुत्र अज्ञात निवासी जिला सुल्तानपुर बताया इस सम्बंध में थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।