पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग की जयंती को मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया गया

पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग की जयंती को मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया गया
 

भोपाल : पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग की जयंती नरेला विधानसभा क्षेत्र में "मातृ-पितृ भक्ति दिवस" के रूप में मनाई गई। नरेला क्षेत्र के सभी वार्डों में बुजुर्ग दंपत्तियों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और राहगीरों में शीतल पेय वितरित किया गया। 

मंत्री  सारंग ने कहा कि स्व.  कैलाश सारंग की जयंती को नरेला विधानसभा में मातृ-पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस पीढ़ी ने समाज को गढ़ा है, उनका सम्मान हो, यही भारतीय संस्कार हैं, इसी संस्कार को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से नरेला में मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया जा रहा है। 

नरेला विधानसभा में वृद्धजनों का सम्मान

मंत्री  सारंग ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में स्व. कैलाश सारंग को पुष्पांजलि अर्पित कर वृद्धजनों को शाल, श्रीफल एवं गीता भेंटकर सम्मानित किया। 

राहगीरों को बांटे शीतल पेय और फल

मंत्री सांरग ने नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में राहगीरों में शीतल पेय वितरित किया। वहीं भोपाल स्टेशन पर मंत्री सांरग ने आमजनों  के बीच फलों का वितरण किया। 

आँगनवाड़ी, अस्पताल और वृद्धाश्रम में सेवा कार्य

स्व.  कैलाश सारंग की जयंती पर नरेला विधानसभा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कायस्थ समाज द्वारा आंगनवाड़ी में बच्चों को खिलौने वितरित किया। अस्पताल एवं वृद्धाश्रम में फल एवं पौष्टिक सामग्री वितरित की गई। 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा इकाई ने किया रक्तदान

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा इकाई जिला- राजगढ़ के तत्वावधान में शासकीय हॉस्पिटल, ब्यावरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कायस्थ समाज के युवाओं, महिलाओ एवं कायस्थ बंधुओ ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। 30 यूनिट रक्तदान करके सभी युवाओं ने पूज्यनीय बाबूजी को अपनी स्मृतियों में जीवंत किया।

6 जून को एकतापुरी दशहरा मैदान में भजन संध्या का आयोजन

 सारंग ने बताया कि स्व. कैलाश सारंग की जयंती के उपलक्ष्य में 6 जून सोमवार को नरेला विधानसभा स्थित एकतापुरी दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 'जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे' भजन गाने वाले सुप्रसिद्ध गायक  कन्हैया मित्तल द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं कैलाश प्रसून सारंग स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा।