किसान कल्याण सिंह ने बताई अपनी सफलता की कहानी....
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम कटकोना में ग्राम नेवरी के किसान कल्याण सिंह ने उन्हें अपनी सफलता की कहानी खुद सुनाई । उन्होंने कहा कि उनके पास 50 एकड़ जमीन है, इस वर्ष उन्होंने 487 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा है जिससे उन्हें 9 लाख 50 हजार रुपए मिला है ।साथ ही राजीव गांधी किसान योजना अंतर्गत 1 लाख 88 हजार रुपए उसके खाते में आए । इससे उन्होंने मल्टीग्रेन थ्रेसर खरीदने का इरादा बनाया और मशीन खरीद भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने न्याय योजना से मिले पैसा और समर्थन मूल्य से मिले पैसे से जेसीबी मशीन खरीदने का सपना भी पूरा किया । साथ ही अपने बिटिया को रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला भी दिलाया । किसान कल्याण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह किसानों के हित के लिए कदम उठाए हैं उससे हम जैसे किसानों का हौसला बढ़ा है ,अब हम खेती किसानी से ब्यवसाय धंधे की तरफ बढ़ रहे हैं और अतिरिक्त आय का साधन जुटा रहे हैं ।उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों के लिए संचालित योजनाओं के लिए बधाई दी और आभार भी प्रकट किया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि- इस कमाई से बहू के लिए जरूर कुछ ले लेना।।
किसान ने मुस्कुराते हुए कहा -जी जरूर