डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों के लिखित परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध
लखनऊ:
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि सहायक वर्कशॉप मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफीसर (केन्द्र हेतु) सीनियर प्रोस्थेटिस्ट, प्रोस्थेटिस्ट, डिमांस्ट्रेटर, (प्रोस्थेटिस्ट एवं अर्थटिक्स्ट), रिहैबिलिटेशन ऑफिसर, सीनियर ऑर्थाेटीस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट/ऑडियोलॉजिस्ट, ग्रेड-1 (क्लीनिकल सुपरवाइजर), ऑर्थाेटिस्ट, प्रोग्रामर ग्रेड-1, प्रोग्रामर ग्रेड-2, सहायक अभियंता (सिविल) की 07 मई 2022 व 09 मई 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। पदों में केवल ऑर्थाेटिस्ट को छोड़कर शेष पदों पर कोई भी अभ्यर्थी अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं कर सका। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने लिखित परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।