CM चौहान ने बरगद, नीम और कचनार के पौधे लगाए

CM चौहान ने बरगद, नीम और कचनार के पौधे लगाए
 

 भोपाल : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, नीम और कचनार के पौधे लगाए। आइडियल सोसायटी फॉर इंटीरियर डिजाइनर के सुयश कुलश्रेष्ठ,  हिना अरशद,  आशी अर्चित,  अजय वर्मा और रूपक राव पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

सोसाइटी द्वारा पौध-रोपण और स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सभी सदस्य, अपने और परिजन के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण करते हैं और लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली जाती है।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले इस पेड़ की पत्तियाँ, तना और फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर और उपयोगी वृक्षों में होती है।