योग दिवस पर बीएसएसएस के छात्रों ने मनाली खीरगंगा में किया योगाभ्यास

योग दिवस पर बीएसएसएस के छात्रों ने मनाली खीरगंगा में किया योगाभ्यास
 

भोपाल : समुद्र तल से 9,700 फीट की ऊँचाई पर हिमाचल प्रदेश की खीरगंगा यात्रा के दौरान भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के एडवेंचर सेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर्वत की वादियों में योगाभ्यास किया। एडवेंचर सेल प्रभारी लेफ्टिनेंट नासिर अली के नेतृत्व में 92 छात्रों ने पर्वतों के बीच सामूहिक योग कर अन्य युवाओं को प्रतिदिन योग करने का संदेश भी दिया।

मनाली-कसोल-खीरगंगा ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान बीएसएसएस के छात्रों ने न केवल ट्रेकिंग का लुफ्त उठाया, बल्कि फिटनेस को भी प्राथमिकता में रखा। लेफ्टिनेंट नासिर अली ने बताया कि कॉलेज के लिये यह साल काफी खास रहा है। जहॉ एक ओर पूरा देश आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है, वही बीएसएसएस अपने 50 वर्ष पूरे कर रहा है। कॉलेज में विद्याथियों  के लिये फिटनेस को सदैव प्राथमिकता दी जाती है। इसी क्रम में इस वर्ष विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश की वादियों में एडवेंचर टूर करवाया गया है, जहाँ सभी ने उत्साह के साथ योग की विभिन्न प्रक्रियाएँ की।