10 रोजा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब शरीफ नगर ने किया अपनें नाम, एम इलियास ने खिलाड़ियों को बांटे ईनाम

मुरादाबाद। शरीफ नगर में चल रही है 7 दिवसीय स्वर्गीय सखावत हुसैन क्रिकेट टूर्नामेंट मैं फाइनल मैच ठाकुरद्वारा को हराकर शरीफ नगर की टीम ने जीत लिया कमेटी की ओर से पूर्व प्रधान एम0 इल्यास द्वारा विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद फैज़ान अंसारी को ₹11000 नकद पुरस्कार स्वरूप व ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की गई ... Read more
 

मुरादाबाद। शरीफ नगर में चल रही है 7 दिवसीय स्वर्गीय सखावत हुसैन क्रिकेट टूर्नामेंट मैं फाइनल मैच ठाकुरद्वारा को हराकर शरीफ नगर की टीम ने जीत लिया कमेटी की ओर से पूर्व प्रधान एम0 इल्यास द्वारा विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद फैज़ान अंसारी को ₹11000 नकद पुरस्कार स्वरूप व ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की गई । जबकि उपविजेता टीम को ₹5000 व ट्राफी दी गई।

सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच शरीफ नगर की टीम प्रथम और टीम द्वितीय के बीच खेला गया जिसमें द्वितीय टीम ने 140 रन से शरीफनगर प्रथम टीम को हरा दिया। इसके बाद शरीफ नगर द्वितीय टीम और ठाकुरद्वारा की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। ठाकुरद्वारा की टीम के कप्तान इज्लाम खान उर्फ तज्जु ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ठाकुरद्वारा की टीम ने पिच में उतर कर 111 रन बनाकर शरीफ टीम को चैलेंज किया टीम के खिलाड़ी मोहम्मद आकिब ने सर्वाधिक 25 रन बनाए जबकि धोनी 24 रन पर आउट हो गए हैं 11 ओवर में ठाकुरद्वारा की ऑल टीम आउट हो गई।

लक्ष्य का पीछे करने उतरी शरीफ नगर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 111 रन के लक्ष्य को पार कर अंत में छक्का मारकर जीत दर्ज कराई जीत के लिए 5 रन बाकी थे जबकि कई खिलाड़ी अभी बाकी थे शरीफ की टीम के समर्थकों ने आतिशबाजी ढोल नगाड़ा बजाने शुरू कर दिए शरीफ नगर के खिलाड़ी ने छक्का मारकर जीत दर्ज करा दी।

शरीफ नगर की टीम में शामिल मोहम्मद नावेद ने 38 रन और अंची 24 रन का योगदान दिया सर्वाधिक रन बनाने पर मोहम्मद नावेद को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया गोली को बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया टूर्नामेंट का परिणाम घोषित होने पर शरीफ नगर के खिलाड़ी अनीश बजाज, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद फैजान, फजलुर रहमान मोहम्मद आसिफ, परवेज, राशिद, मुबाशिर, नीरज, नाजिम सहित समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर आतिश भाई छोड़ते हुए कंधों पर उठा लिया शरीर नगर के पूर्व प्रधान मोहम्मद इलियास ने विजेता टीम के कप्तान फैजान अंसारी को ₹11000 की नकद धनराशि व ट्राफी तथा उपविजेता टीम के कप्तान तज्जू खान को ₹5000 व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

अंपायर शाहनवाज और नफीस अहमद कमेंट्री नदीम बल्ली और मास्टर अहमद ने संयुक्त रूप से की इस मौके पर अबुल हसन तावड़े पूर्व उप प्रधान मोहम्मद आलम, पूर्व सदस्य दिलशाद हुसैन, मुबारिक बाबा ,अब्दुल कलाम, हाफिज सजाउद्दीन, हाजी मोहम्मद इसरार , शमशु ठेकेदार, अबुल हसन तावड़े, कलुआ सेठ, अंसार मुंशी अंसार बाजार,सेफ अली उर्फ शेबु , टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य अलाउद्दीन घायल , हाफिज फैज़ान , हाजी फरहत उर्फ गुड्डू रियाज अली ,हकीम अतहर अली आदि मौजूद रहे।