10 दिन में कोचिंग सेंटरो ने मानक पूरे नहीं किए तो बंद कर दिए जाएंगे सेंटर, SDM ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद। उपजिलाधिकारी अजय कुमार गौतम और डिप्टी एसपी ने ठाकुरद्वारा के कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में कोचिंग सेंटर और संचालकों को निर्देशित किया गया कि 10 दिन में सेंटरो के मानक पूरे नही किए गए तो बंद कर दिए जाएगे।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा अजय कुमार गौतम और डिप्टी एसपी अर्पित कपूर ने कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी मानकों के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। नगर में स्थित कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी संचालकों के साथ एसडीएम सभागार में बैठक आयोजित की।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी सेंटरो का पंजीकरण किया जाए, ताकि पालिका में शिक्षण संस्थान पर अध्ययनरत छात्रों के अनुसार शुल्क जमा कराया जाएगा। संेटरो और लाइब्रेरी पर रजिस्टेशन किए जाए और छात्रों के आधार , पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जमा किए जाए। कोंचिंग सेंटर संचालक छात्रों आई कार्ड जारी करे। ताकि कोई घटना होने पर छात्र की पहचान हो सके कि वह किस सेंटर पर शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
शिक्षण संस्थानों पर एक्सट्रा क्लासे चलाकर महिला सुरक्षा के लिए विशेष जागरूकता दी जाए। इसमें छात्रों को सरकारी द्वारा सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाए। साथ ही बताया प्रति कोचिंग सेंटरो पर दो दरवाजे होने चाहिए। ताकि आपकालीन समस में दोनों दरवाजे से छात्रो की सुरक्षा की जाए सके। अग्नि शमन द्वारा एनओसी ली जाए। दो सिलेण्डर होने चाहिए। सेंटरो पर लगे से छात्रों के लिए महिला शौचालय बना होना चाहिए, शौचालय में सफाई व्;यवस्था के लिए महिला सफाई कर्मचारी होनी चाहिए। इसके कीमत पर कोंचिंग सेंटर संचालन पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10 दिन में कोचिंग सेंटरो के मानक पूर नही किए गए तो तत्काल प्रभाव से बंद करा दिए जाने की चेतावनी दी। डिप्टीएसपी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए कोतवाली में गठित एंटीरोमियों टीम प्रति दिन कोचिंग सेंटरो पर पहंुचेगी। सेंटर पर अध्ययनरत छात्रों को आईकार्ड पर महिला हैल्पलाइन और आफिस के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन नम्बर अंकित किए जाएगे।
फायर सब इस्पेक्टर गगन कुमार ने बताया कि सेंटरो पर एनओसी देने के लिए वह स्वयं पहंुचेग। सभी सेंटरो पर दो दरवाजे होने चाहिए। सेटरो पर अध्ययनरत छात्रों की उपस्थित और अनुपस्थित होनी चाहिए। ताकि आपकालीन समय में बाहर और अंदर होने वाले छात्रों का उपस्थित रजिस्ट्रर से पता चल सके। बैठक में उपजिलाधिकारी नगर में संचालित नालंदा कोचिंग सेंटर, चाणक्य कोचिंग सेंटर नरेश कोचिंग सहित चार सेंटर संचालिकों से नगर में सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालय बनाए जाने की निर्देश दिए।
बैठक में नगर के 26 कोचिंग और लाइब्रेरी संचालकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में कोतवाल विजेन्द्र सिंह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य, उपनिरीक्षक सोहनपाल सिंह, पालिका लिपिक दीपक कुमार, संेटर संचालक अमित कुमार, नरेश कुमार, एम,के, चौहान, एस,के, गोला, सौरभव कुमार, शाहिद हुसैन, शुभम चौहान, पुनीत रस्तोगी, राजेश, उमेश, अजीम खान, अभय कुमार, राजेश राजपूत , विवेक शुक्ला, दीपक कुमार, गौरव , विकास आदि शामिल रहे।