---Advertisement---

Dehradun : पहाड़ के युवाओं से 48 लाख की ठगी, दून पुलिस ने दर्ज किए सभी केस

By: Sansar Live Team

On: Tuesday, November 18, 2025 5:00 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dehradun : पहाड़ के सपनों को देखने वाले युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों पर अब पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। विदेश में नौकरी या पढ़ाई का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोहों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। देहरादून SSP ने 10 अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इन मामलों में ठगों ने 19 युवाओं से कुल 48 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।

देहरादून SSP अजय सिंह ने साफ कहा – “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” पुलिस की फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट ने सभी शिकायतों की जांच की और पाया कि आरोपी फर्जी जॉब ऑफर लेटर, वीजा और वर्क परमिट देकर लोगों को चूना लगा रहे थे।

क्या थे ये 10 ठगी के मामले?

पुलिस को मिली शिकायतों में पहाड़ी इलाकों के युवा सबसे ज्यादा शिकार बने हैं। यहां कुछ मुख्य मामले:

  • नितिन पोखरियाल (क्लेमेंटाउन, देहरादून) को ‘Arun Placement Service’ ने इटली में नौकरी का झांसा देकर फर्जी जॉब लेटर और वीजा थमा 3 लाख 4 हजार रुपये ठग लिए।
  • टिहरी गढ़वाल के जितेंद्र और विक्रम सिंह रौतेला से आशीष रतूड़ी ने पोलैंड भेजने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले और फर्जी वर्क परमिट दे दिया।
  • ऋचा वर्मा (गढ़ी कैंट, देहरादून) को जर्मनी की गोल्डन गेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के बहाने ‘अपग्रेड कंपनी’ ने 5 लाख 15 हजार रुपये लूट लिए।
  • धर्मपुर देहरादून के नलिन मुलानी से विक्रम गुंसाई ने DIHM छात्रों को विदेश नौकरी का लालच देकर 19 लाख 19 हजार से ज्यादा की ठगी की।
  • नैनीताल के राजेंद्र सिंह और उत्तरकाशी के अनिल सिंह को अर्शिका खान व आशीष रतूड़ी ने साउदी अरब भेजने का वादा किया, लेकिन नौकरी तो नहीं दी बल्कि शारीरिक शोषण तक किया।
  • रणधीर सिंह नेगी व उनके 5 साथियों से जय किशन नौटियाल ने न्यूजीलैंड का टिकट दिखाकर लाखों ठगे।
  • अन्य मामलों में दुबई, साउदी और यूरोप देशों के नाम पर 52 हजार से लेकर 9 लाख 61 हजार तक की ठगी हुई।
  • जांच में सामने आया कि कुल 19 युवाओं से 48 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई। देहरादून SSP ने सभी 10 मामलों में तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए।

युवाओं से देहरादून SSP की सीधी अपील – ऐसे बचें ठगी से

  • विदेश नौकरी या पढ़ाई के सपने देख रहे युवाओं को देहरादून SSP ने चेतावनी दी है कि जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठाएं। ये सलाह जरूर मानें:
  • विदेश नौकरी या पढ़ाई के लिए सिर्फ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी से ही संपर्क करें।
  • एजेंसी जो जॉब लेटर, वीजा या टिकट दे, उसे ईमेल या फोन से उस कंपनी/यूनिवर्सिटी से जरूर वेरिफाई करवाएं।
  • कोई पैसा देने से पहले सबकुछ चेक करें, फर्जी वीजा पर भरोसा न करें।
  • सही एजेंसी की लिस्ट के लिए विदेश मंत्रालय के emigrate portal (emigrate.gov.in) पर जाकर Recruiting Agent चेक करें।
  • देहरादून SSP बोले – “ऐसे फ्रॉड के मामले लगातार आ रहे हैं, इसलिए युवा सतर्क रहें। हमारी टीम हर शिकायत पर तुरंत एक्शन ले रही है।”
  • अगर आपको भी विदेश नौकरी के नाम पर ठगी हुई है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। अपना भविष्य सुरक्षित रखें, सपने सच होंगे लेकिन सही रास्ते से!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment