---Advertisement---

त्यूनी के ग्रामीणों को बड़ी सौगात! डीएम के साथ पहुंचेगा पूरा प्रशासनिक अमला, मौके पर होंगे समाधान

By: Sansar Live Team

On: Saturday, March 15, 2025 4:48 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून : माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प और प्रेरणा से देहरादून जिले के दूरदराज और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 मार्च को त्यूनी में जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होने की व्यवस्था की जा रही है।

इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जन निवेश का सोशल ऑडिट करना है, ताकि प्रशासन की गंभीरता को जनता मौके पर ही परख सके। जिलाधिकारी ने बताया कि इस शिविर में लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा और सभी विभाग एक ही छत के नीचे मौजूद रहेंगे।

इस अनूठे आयोजन में स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रमिक पंजीकरण कार्ड और रोजगारपरक प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

इसके लिए 19 और 20 मार्च को डीएम सहित सभी अधिकारी त्यूनी और चकराता में प्रवास करेंगे, ताकि क्षेत्रवासियों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया जा सके।

जिलाधिकारी सविन बसंल ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इस बहुउद्देशीय शिविर में पूरी तैयारी के साथ शामिल हों। उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को योजनाओं के आवेदन फॉर्म और विस्तृत जानकारी के साथ तैयार रहने को कहा गया है।

यह शिविर न केवल समस्याओं के निवारण के लिए है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने का भी एक प्रयास है। त्यूनी जैसे सुदूर इलाकों में इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी परेशानियों को प्रशासन तक पहुंचाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment