---Advertisement---

पर्स काटकर चोरी करने वाली शातिर महिलाएं आई दून पुलिस की पकड़ में, दिल्ली से MP तक फैला था गिरोह 

By: Sansar Live Team

On: Saturday, March 8, 2025 12:38 PM

Google News
Follow Us

विकासनगर : मध्य प्रदेश से आए एक अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह को देहरादून की दून पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इस गिरोह की दो शातिर महिला चोरों को पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र से धर दबोचा। इन महिलाओं ने हाल ही में विकासनगर में एक महिला का पर्स काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में घूमकर चोरी और अन्य अपराध करता है। ये लोग वारदात से पहले दूसरे राज्यों में जाकर धर्मशालाओं में अस्थायी ठिकाना बनाते हैं और फिर 2-3 की टोली में भीड़-भाड़ वाली जगहों, जैसे बाजारों या सार्वजनिक समारोहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं बेहद चालाक और अनुभवी अपराधी हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैला हुआ है, जहां इनके खिलाफ करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। यह मामला तब सामने आया जब 7 मार्च 2025 को विकासनगर कोतवाली में श्रीमती बेबी देवी ने शिकायत दर्ज की।

उन्होंने बताया कि 5 मार्च को हरबर्टपुर के SBI बैंक से 1 लाख रुपये निकालने के बाद, 10 हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में जमा किए गए। बाकी 90 हजार रुपये उनके पर्स में थे, जो PNB के अंदर ही किसी ने नीचे से काटकर चुरा लिए। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर तुरंत एक टीम गठित की गई। टीम ने हरबर्टपुर के SBI और PNB बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं दिखीं, जो पीड़िता के बैंक से पैसे निकालते समय उसका पीछा कर रही थीं। ये महिलाएं पीड़िता के पीछे PNB तक गईं और वहां मौका देखकर पर्स काटकर चोरी कर लीं।

फुटेज में एक महिला का हाथ बैग के पास जाते हुए साफ दिखा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू की और पता चला कि ये महिलाएं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की हैं।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों संदिग्धों को त्यागी फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में इनका नाम रेनू बाई (40) और काली बाई (32) पता चला, दोनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली हैं। इनके पास से 62,200 रुपये नकद, दो सर्जिकल ब्लेड और अन्य सामान बरामद हुआ।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये 10-12 की टोली में काम करती हैं। धर्मशालाओं में ठहरकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चोरी करती हैं। इस घटना के लिए ये दो दिन पहले सहारनपुर से विकासनगर आई थीं। पुलिस की सतर्कता से ये दोबारा वारदात करने से पहले पकड़ी गईं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment