---Advertisement---

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में बढ़ी रात की ठंड, दून का तापमान पहुंचा 10°C

By: Sansar Live Team

On: Thursday, November 13, 2025 7:34 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में सर्दी ने जैसे आगमन की घंटी बजा दी है। रातों की ठंड अब असहज होने लगी है। दून घाटी में इस सीजन की पहली बार रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से पूरे दो डिग्री कम है। आखिरी 24 घंटों में तो तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते में दिन में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रातें और ठंडी होने वाली हैं।

दून-पंतनगर में तापमान का खेल

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दून में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे ठहर गया 10 डिग्री पर। वहीं, पंतनगर में भी हालात करीब-करीब वैसे ही रहे, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिन और रात के तापमान में तो फर्क दोगुने से ज्यादा हो गया है – दून में यह अंतर पूरे 19 डिग्री का बन गया। ऐसे में अचानक ठंडक से लोगों को नजला, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह: सतर्क रहें, खासकर ये लोग

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कुमार जी कौल ने चेतावनी दी है कि इस मौसम में खास तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है। छोटे-मोटे बदलाव भी सेहत पर भारी पड़ सकते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्म कपड़े पहनें, गर्मागर्म खाना खाएं और ठंडी हवाओं से बचें।

अगले हफ्ते का पूर्वानुमान: बारिश नहीं, ठंड जरूर बढ़ेगी

मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। रात में आसमान साफ रहेगा और हवाओं का दौर चलेगा, जिससे ठंड की तीव्रता और बढ़ सकती है। फिलहाल बारिश या पश्चिमी विक्षोभ के कोई संकेत नहीं हैं, इसलिए मौसम यही कमोबेश वैसा ही रहेगा। तो, दोस्तों, कंबल-शॉल तैयार रखिए, क्योंकि सर्दी का असली रंग अब चढ़ने वाला है!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment