---Advertisement---

Uttarakhand Weather Update : देहरादून में भारी नुकसान, सीएम धामी ने कहा – हर व्यक्ति की समस्या होगी हल

By: Sansar Live Team

On: Tuesday, September 16, 2025 4:41 PM

Google News
Follow Us

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून जिले के मालदेवता और केसरवाला इलाकों का दौरा किया। ये इलाके हाल ही में हुई भारी बारिश की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सीएम धामी ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

बारिश ने मचाई तबाही, सीएम ने लिया एक्शन

मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से राज्य में सड़कें, पुल और कई सरकारी संपत्तियां तबाह हो गई हैं, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीएम ने कहा, “हमारी सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिले।”

सड़कें खोलो, बिजली-पानी बहाल करो

सीएम धामी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खोला जाए और प्रभावित इलाकों में पानी व बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। शासन और प्रशासन की टीमें दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं। सभी विभाग मिलकर राहत, बचाव और पुनर्वास के लिए जी-जान से जुटे हैं।

नदियों के बढ़ते जलस्तर पर खास नजर

मुख्यमंत्री ने बताया कि नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से आपदा से निपटने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। वे खुद राज्य आपदा परिचालन केंद्र और सभी जिलों की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों से सीधा संपर्क बनाए रखने और प्रभावित लोगों की हर समस्या को तुरंत हल करने के लिए कहा है।

दौरे में कौन-कौन रहा साथ?

इस दौरे में सीएम के साथ विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रभावित इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया और राहत कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment