Uttarakhand News : हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के पेट ओनर्स में हड़कंप मच गया है। अगर आपके घर में कुत्ता या बिल्ली है, तो तुरंत अलर्ट हो जाइए। टिक फीवर नाम का ये खतरनाक संक्रमण पालतू जानवरों को अपनी चपेट में ले रहा है।
लोग अपने बीमार कुत्ते-बिल्लियों को रुड़की ब्लॉक के पशु चिकित्सालय लेकर दौड़े चले आ रहे हैं। डॉक्टर बता रहे हैं कि सिर्फ टीकाकरण और साफ-सफाई से अपने प्यारे पेट्स को इस बीमारी से बचाया जा सकता है।
टिक फीवर का बढ़ता कहर, फेफड़े तक पहुंच रहा जहर
इन दिनों कुत्तों और बिल्लियों में टिक फीवर तेजी से फैल रहा है। ये संक्रमण इतना खतरनाक है कि आपके पालतू का फेफड़ा तक खराब कर सकता है। उल्टी, दस्त, भूख न लगना जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं और अगर समय रहते इलाज न हुआ तो जानवर की जान तक जा सकती है।
पशु चिकित्सक रोहित सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन में छह से ज्यादा कुत्ते-बिल्लियां इलाज के लिए आए। कुछ को दवाइयां दी गईं, तो कुछ को ग्लूकोज चढ़ाना पड़ा।
सहारनपुर से आया दिल दहला देने वाला मामला
सहारनपुर का एक शख्स अपने प्यारे कुत्ते को लेकर चिकित्सालय पहुंचा। टिक फीवर ने उसके फेफड़े पूरी तरह खराब कर दिए थे। डॉक्टरों की टीम ने फौरन इलाज शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे मामले हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से लगातार सामने आ रहे हैं।
