Uttarakhand Drug Smuggling : उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के मिशन में दून पुलिस ने एक बार फिर जोरदार वार किया है। एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति से नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार हुआ है। अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से करीब 45 लाख रुपये कीमत की 152 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। यह तस्कर जल्दी अमीर बनने के लालच और कर्ज चुकाने के लिए इस गंदे धंधे में उतरा था।
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 का विजन हो रहा साकार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ विजन को पूरा करने के लिए एसएसपी देहरादून ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए हैं। हर इलाके में नशे की तस्करी करने वालों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है। इसी का नतीजा है कि पूरे जनपद में लगातार अभियान चल रहा है।
शनिवार 18 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चंद्रबनी से करीब 100 मीटर आगे वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट जाने वाले रास्ते पर शादाब पुत्र मुस्तकीम को 152 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा नंबर 617/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में उगा चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में शादाब ने कबूला कि वह बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। जल्दी पैसा कमाने की लालच और कर्ज चुकाने के लिए उसने सहारनपुर से यह स्मैक खरीदी थी। प्लान था कि इसे लोकल नशेड़ियों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाएगा। सबसे हैरान करने वाली बात यह कि पूछताछ में कुछ और नशा तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है।
आरोपी की पूरी डिटेल
- नाम: शादाब पुत्र मुस्तकीम
- उम्र: 25 वर्ष
- पता: एकता विहार कैलाशपुर, पिथुवाला, पटेलनगर, देहरादून
बरामदगी की डिटेल
- 152 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये)
पुलिस टीम जिसने की कार्रवाई
- वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर
- उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा, चौकी प्रभारी ISBT
- कांस्टेबल विक्रांत
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार
देहरादून पुलिस का यह अभियान जारी है और जल्द ही नशे के पूरे नेटवर्क को नेस्तानाबूद करने का दावा किया जा रहा है।
