---Advertisement---

UKSSSC Exam : क्या अब बिना नकल के होगी परीक्षा? हर होटल व कोचिंग पर पुलिस की पैनी नजर

By: Sansar Live Team

On: Sunday, September 21, 2025 6:58 AM

Google News
Follow Us

UKSSSC Exam : आज उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस बड़े आयोजन को सुचारू और निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

हाल ही में हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई गड़बड़ी न हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस परीक्षा के लिए करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं, जो आज अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ा पहरा

पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में 445 परीक्षा केंद्रों पर यह स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। हर जिले में एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जो लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।

न सिर्फ परीक्षा केंद्रों, बल्कि आसपास के होटलों, कोचिंग सेंटरों, और संवेदनशील जगहों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने हर केंद्र पर पर्याप्त बल तैनात किया है, ताकि कोई अनहोनी न हो।

चप्पे-चप्पे पर निगरानी

परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई। इसके अलावा, केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मौजूद होटल, धर्मशाला, होमस्टे, साइबर कैफे, इंटरनेट सेंटर और फोटोकॉपी की दुकानों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।

पुलिस का मकसद है कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और नकल-मुक्त हो। इस कड़े इंतजाम के साथ पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे निश्चिंत होकर परीक्षा दे सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment