2 Aug 2025, Sat

ट्रंप ने फेक न्यूज पर उठाया बड़ा कदम, वॉल स्ट्रीट जर्नल को दी कोर्ट की चेतावनी –

Donald Trump lawsuit Wall Street Journal : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। यह मामला एक कथित पत्र से जुड़ा है, जो ट्रंप ने कथित तौर पर 2003 में जेफरी एपस्टीन को उनके 50वें जन्मदिन पर लिखा था। इस पत्र में एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर होने का दावा किया गया है।

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने कहा कि उन्होंने इस पत्र को देखा है, लेकिन कोई तस्वीर प्रकाशित नहीं की। ट्रंप ने अखबार के इस दावे पर सवाल उठाए और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है।

उन्होंने कहा, “ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मैं ऐसा कुछ लिखता हूं। मैं तस्वीरें भी नहीं बनाता। मैंने अखबार के मालिक रूपर्ट मर्डोक को पहले ही बता दिया था कि यह झूठी कहानी है, फिर भी उन्होंने इसे छापा। अब मैं उनके और उनके अखबार के खिलाफ केस करूंगा।”

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब जेफरी एपस्टीन के यौन शोषण मामले को लेकर ट्रंप प्रशासन पहले से ही सवालों के घेरे में है। गुरुवार को ट्रंप ने ट्रूथ पर एक और बयान जारी किया। उन्होंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को निर्देश दिए कि वे इस मामले से जुड़ी ग्रैंड जूरी की सभी जरूरी गवाहियों को, अदालत की इजाजत के साथ, सार्वजनिक करें।

ट्रंप ने इस पूरे मामले को ‘डेमोक्रेट्स का स्कैम’ बताया और इसे जल्द से जल्द खत्म करने की मांग की। उन्होंने लिखा, “एपस्टीन मामले में हो रहे हंगामे को देखते हुए मैंने पाम बॉन्डी से कहा है कि वे जरूरी दस्तावेज और गवाहियां सार्वजनिक करें। यह डेमोक्रेट्स का बनाया हुआ झूठ है और इसे अब बंद होना चाहिए।”

यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है और आने वाले दिनों में इस पर और गहमागहमी हो सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *