Dehradun News : देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में हाल ही में हुई तीन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 3 लाख रुपये की चोरी की ज्वैलरी बरामद हुई है। यह अभियुक्त पंजाब का रहने वाला है और अपने एक साथी के साथ मिलकर बंद घरों को निशाना बनाता था।
उसकी चालाकी और अपराध का तरीका इतना सुनियोजित था कि वह रेलवे पटरियों के किनारे रेकी कर खाली घरों को चिह्नित करता था। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की सांस है, क्योंकि अभियुक्त के खिलाफ उत्तराखंड और पंजाब में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
डोईवाला क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया था। पहली घटना में चांदमारी निवासी अंकित सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित गांव गए थे और लौटने पर उनके घर का ताला टूटा मिला, जिसमें ज्वैलरी गायब थी। दूसरी घटना में यशपाल सिंह चौहान ने गर्मी की छुट्टियों के बाद घर लौटने पर चोरी की शिकायत दर्ज की।
तीसरी घटना में गंगा एन्क्लेव के केशवराम ने रिश्तेदारों के यहां से लौटने पर अपने घर से आभूषण चोरी होने की बात बताई। इन शिकायतों के आधार पर डोईवाला थाने में तीन अलग-अलग मामले (मु.अ.सं. 171/2025, 179/2025, और 180/2025) दर्ज किए गए।
पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया चोर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। पुराने अपराधियों का सत्यापन करने के साथ-साथ पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी। 7 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौरव कुमार वर्मा नामक संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की और उसके पास से 3 लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद हुई।
शातिर अपराधी का आपराधिक इतिहास
36 वर्षीय गौरव कुमार वर्मा, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला है और वर्तमान में पंजाब के लुधियाना में रहता है। वह अपने साथी के साथ रेलवे पटरियों के किनारे रेकी कर बंद घरों को निशाना बनाता था। उसने हरिद्वार से देहरादून आकर डोईवाला में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उसके खिलाफ उत्तराखंड और पंजाब में चोरी और अन्य अपराधों के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके साथी की तलाश में जुटी है।