Tata Motors Share Price Target : टाटा मोटर्स में उछाल की संभावना, सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से संकेत
Tata Motors Share Price Target : ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited) ने हाल ही में डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) के लोअर बैंड के ऊपर मजबूत सपोर्ट हासिल किया है। इससे टेक्निकल एनालिसिस के लिहाज से शेयर प्राइस (Share Price) में जबरदस्त बाउंस की उम्मीद जाग रही है।
एक्सपर्ट्स इस ऑटो स्टॉक पर बुलिश मोड में हैं और मानते हैं कि टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट (Tata Motors Share Price Target) जल्द ही 800 रुपये का लेवल क्रॉस कर सकता है।
बरकरार नहीं रख सका रफ्तार
1 अक्टूबर 2024 को टाटा मोटर्स का शेयर 984 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था, लेकिन ये अपनी रफ्तार को ज्यादा देर तक कायम नहीं रख पाया। 30 सितंबर 2025 को ये 680 रुपये पर बंद हुआ, जो करीब 30 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट को दिखाता है। फिर भी, पिछले पांच दिनों में शेयर में अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली है।
शुक्रवार, 3 अक्टूबर को ये 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 720.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट को लेकर निवेशकों की नजरें अब सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न पर टिकी हैं।
सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न
बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा रहे इस ऑटोमोबाइल शेयर ने पिछले हफ्ते डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न के निचले बैंड के ऊपर सपोर्ट लिया, जो साफ बता रहा है कि तेजी की रफ्तार अभी थमने को तैयार नहीं।
सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न एक ऐसा चार्ट फॉर्मेशन है, जो तब बनता है जब शेयर की कीमत लगातार लोअर हाईज और हाई लोज बनाती है और धीरे-धीरे एक ट्रायंगल शेप में बदल जाती है। ये पैटर्न कंसोलिडेशन फेज को दर्शाता है, जहां न खरीदारों का दबदबा होता है और न ही बिकवालों का – सब कुछ बैलेंस्ड लगता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट के लिए ये पैटर्न ब्रेकआउट का संकेत दे सकता है।
टाटा मोटर्स डीमर्जर
1 अक्टूबर से असरदार हो चुके टाटा मोटर्स के डीमर्जर (Demerger) से ये बड़ी ऑटोमोटिव कंपनी अपना कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस और पैसेंजर व्हीकल (PV) बिजनेस दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांट देगी। रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर को तय है, जहां टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स को हर पुराने शेयर के बदले नई CV कंपनी का एक इक्विटी शेयर मिलेगा।
टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के नवंबर की शुरुआत तक लिस्टिंग होने की उम्मीद है। ये डीमर्जर टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट को और मजबूत बनाने वाला कदम साबित हो सकता है।
800 के पार जाएगा शेयर
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने टाटा मोटर्स के शेयर पर अपनी बुलिश राय रखी है। उन्होंने कहा कि हमने पहले 735 रुपये का शॉर्ट टारगेट सेट किया था, जो अब हिट हो चुका है। इसलिए प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दी थी। 665 रुपये के आसपास निवेश की टिप्स हमने शेयर की थीं। अब जैसे ही स्टॉक दोबारा 735 रुपये के ऊपर ब्रेक करेगा, हम लॉन्ग पोजीशन लेना शुरू करेंगे और टारगेट 810 रुपये रखेंगे।
मतलब, अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो 736 रुपये के ऊपर एंट्री लें। सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न और डीमर्जर के असर से टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट 800 रुपये को पार करने की पूरी संभावना है।
टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार की सुबह 718 रुपये पर खुला और 739 रुपये के हाई तक चढ़ा। आज का लो लेवल 718.35 रुपये रहा।