यूआईटी शिवपुरी में शुरू होंगे दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. मध्य प्रदेश

यूआईटी शिवपुरी में शुरू होंगे दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

भोपाल : तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि यूनिवर्सिटी...


यूआईटी शिवपुरी में शुरू होंगे दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

भोपाल :  तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी शिवपुरी में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी। इसमें पॉवर इंजीनियरिंग एवं रिन्यूवल एनर्जी तथा ऑर्टिफिशियल इंजीनियरिंग एवं मशीन लर्निंग के सेंटर्स होंगे। इसके अतिरिक्त राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ई-व्हीकल पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। मंत्री सिंधिया आज राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश पर हुई समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं।

प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा आकाश त्रिपाठी ने बताया कि एआईसीटीई ने ऑनलाइन असेसमेंट पोर्टल “परख” शुरू किया है। स्टूडेंट लर्निंग असेसमेंट प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य तकनीकी छात्रों के समग्र गुणात्मक विकास का आकलन करना है। पोर्टल पर छात्रों को 28 फरवरी तक पंजीयन कराना होगा। त्रिपाठी ने कहा कि परख पोर्टल पर शासकीय और निजी सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को पंजीयन कराने के लिये प्रेरित करें।

राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने जानकारी दी कि आईपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर को बीई प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम को हिन्दी में पढ़ाने के लिये एआईसीटीई से मंजूरी मिल गई है। आरजीपीव्ही भोपाल द्वारा इंजीनियरिंग की 11 एवं पॉलीटेक्निक की नौ किताबों का हिन्दी अनुवाद करवाया जा रहा है।

संचालक कौशल विकास जितेन्द्र सिंह राजे तथा आरजीपीव्ही के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. आर.एस. राजपूत उपस्थित थे।

Around the web