मंत्री डंग और पटेल द्वारा बेहतर आधुनिक शिक्षण सुविधा के लिये निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. मध्य प्रदेश

मंत्री डंग और पटेल द्वारा बेहतर आधुनिक शिक्षण सुविधा के लिये निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल : पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह...


मंत्री डंग और पटेल द्वारा बेहतर आधुनिक शिक्षण सुविधा के लिये निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल :  पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने सोमवार को बड़वानी के शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना से होने वाले अधो-संरचनात्मक विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। लगभग 8 करोड़ रूपये लागत के इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर महाविद्यालय के 10 हजार विद्यार्थियों को बेहतर आधुनिक शिक्षण सुविधा का लाभ मिलेगा। सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और गजेन्द्र सिंह पटेल भी मौके पर मौजूद थे।

मंत्री डंग ने बताया कि यह निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद 2 स्थानों पर 2 मंजिला भवन बनाये जायेंगे। भवनों में विद्यार्थियों को आधुनिकतम पढ़ाई के लिये स्मार्ट कक्षों के निर्माण के साथ रसायन, प्राणिकी और भौतिक विज्ञान की स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रयोगशाला की सुविधा भी मिलेगी। मंत्री पटेल ने कहा कि विद्यालय की आधुनिकतम शिक्षण पद्धति का सर्वाधिक फायदा इस अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा।

Around the web