गरीबों के अपने घर के सपने को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. राज्य
  3. मध्य प्रदेश

गरीबों के अपने घर के सपने को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना

भोपाल : सबका साथ, सबका विकास की संकल्पना में सबके लिए आवास एक महत्वपूर्ण घटक...


गरीबों के अपने घर के सपने को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना

भोपाल : सबका साथ, सबका विकास की संकल्पना में सबके लिए आवास एक महत्वपूर्ण घटक है। हर परिवार को आवास की सुविधा के मद्देनजर लागू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ लोगों को मिल भी रहा है। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में इस योजना में 8 लाख 68 हजार आवास स्वीकृत हैं। इनमें से 4 लाख 72 हजार मकानों का निर्माण हो चुका है। शेष प्रगतिरत हैं।

विधवा कौशल्‍या बाई अब रहेगी अपने पक्के मकान में

छिंदवाड़ा जिले की नगर परिषद् न्यूटन चिखली निवासी कौशल्या बाई के पुत्र सतीश मजूदरी कर परिवार का गुजारा कर रहे हैं। आज का दिन इन माँ-बेटे के लिए उत्सव का दिन है, क्योंकि ये अपने घर के निर्माण की शुरूआत करने जा रहे हैं। सतीश बताते हैं कि कच्चा मकान कच्चा ही होता है। शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके पक्के मकान में रहने का सपना पूरा होगा।

कच्चे मकान से मिलेगी निजात

बिछुआ नगर परिषद निवासी विजय मनमोड़े भी आज पक्के मकान का भूमि-पूजन कर रहे हैं। छतरपुर चंदला निवासी कमलेश निगम भी आज खुश हैं, क्योंकि आज उन्हें आवास की किश्त मिलने वाली है। कमलेश बताते हैं कि ये किश्त प्राप्त होने के बाद तेज गति से अपने मकान का निर्माण पूरा कर पाऐंगे। शहडोल जिले की खांड नगर परिषद् निवासी प्रदीप कोरी किश्त प्राप्त होने पर निर्माणाधीन मकान में दरवाजे-खिड़की लगवायेंगें।

बार-बार मरम्मत करने से मिली मुक्ति

नर्मदापुरम संभाग की टिमरनी निवासी गायत्री बाई बेटे-बहू सहित छह सदस्यों के साथ छोटे से कच्चे मकान में गुजारा कर रहीं थी। आज वे परिवार सहित पक्के मकान में गृह प्रवेश कर रही है। गायत्री कहती है कि कच्चे मकान में लगी लकड़ियाँ अक्सर खराब हो जाती थी, जिन्हें बदलवाने में बार-बार खर्चा होता था। अब पक्के मकान में रहने से इस तरह के बेवजह खर्चे नहीं होंगे। सोनकच्छ निवासी मुकेश प्रजापति को योजना की जानकारी स्थानीय निकाय से मिली। इसके बाद आवेदन देने पर मिले अनुदान से उनका पक्का मकान बन गया है। वे पेशे से ड्राइवर हैं और पत्नी मजदूरी करती है। घर पर छोटे बच्चे हैं। मुकेश का मानना है कि पक्के मकान में रहने से उनके बच्चे सुरक्षित रह पाऐंगे। वे आज अपने परिवार के साथ पक्के मकान में गृह प्रवेश कर रहे हैं। कौशल्या बाई, विजय मनमोड़े, कमलेश निगम, गायत्री बाई, प्रदीप कोरी और मुकेश प्रजापति की तरह प्रदेश में लाखों हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ उठाकर खुद की पक्की छत के सपने को साकार कर रहे हैं।

Around the web