Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। आज सपना सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके ठुमकों का जादू पूरे देश में छाया हुआ है।
हाल ही में इंटरनेट पर उनका एक पुराना डांस वीडियो फिर से ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं।
यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया सपना का ये डांस
ब्राउजिंग करते वक्त यूट्यूब पर हमें सपना चौधरी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस वीडियो में सपना पीले सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और रंग-बिरंगी लाइट्स के बीच उनका डांस सबको झूमने पर मजबूर कर रहा है।
यह वीडियो ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने साल 2022 में शेयर किया था और खबर लिखे जाने तक इसे 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
राजस्थान के कार्यक्रम में मचाया धमाल
बताया जाता है कि सपना ने यह धमाकेदार परफॉर्मेंस साल 2017 में राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में एक रिसॉर्ट में दी थी। भीड़ में जमा सैकड़ों लोग सपना को देखकर झूमते नजर आ रहे हैं।
इस खास प्रोग्राम में सपना ने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर भी डांस किया, लेकिन इस वायरल वीडियो में वह ‘बदली बदली लागे’ पर स्टेज पर आग लगाती दिख रही हैं। यह गाना हरियाणा के सिंगर विक्की काजला ने गाया है, जो पहले से ही काफी मशहूर है।
सपना का डांस सिर्फ शौक नहीं, मेहनत की कहानी भी
सपना चौधरी के डांस में उनकी मेहनत और संघर्ष भी छिपा है। बचपन से ही सपना ने स्टेज पर डांस कर लोगों का दिल जीता, लेकिन पिता के निधन के बाद उन्हें अपने शौक को ही नौकरी बनाना पड़ा।
सपना ने न सिर्फ अपने परिवार को संभाला बल्कि खुद को एक स्टार डांसर के रूप में साबित भी किया। आज वह लाखों दिलों पर राज करती हैं।