3 Aug 2025, Sun

सपना चौधरी के डांस से मच गया हंगामा, भीड़ ने कर दी हदें पार –

Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी अपने एनर्जेटिक स्टेप्स और दमदार ठुमकों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सपना का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

वायरल हो रहा है सपना चौधरी का 5 साल पुराना वीडियो

हालांकि ये डांस वीडियो आज से करीब 5 साल पहले यूट्यूब पर शेयर हुआ था, लेकिन आज भी लोगों में इसकी दीवानगी कम नहीं हुई है। हरियाणवी सॉन्ग ‘मेरा के नापेगा भरतार’ पर सपना ने ऐसा धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया कि वहां मौजूद हर कोई झूम उठा।

रात के स्टेज शो में सपना ने लगाए जबरदस्त ठुमके

वीडियो में साफ दिख रहा है कि चांदनी रात में सपना चमचमाती लाइटों के बीच स्टेज पर एंट्री करती हैं। जैसे ही सपना को लोग देखते हैं, पूरा माहौल तालियों और सीटियों से गूंज उठता है।

सपना भी कुछ सेकंड तक अपने फैन्स को देखती हैं और फिर शुरू होता है उनका जोरदार डांस। सपना के स्टेप्स इतने शानदार हैं कि कोई भी नजरें नहीं हटा पाता।

यूट्यूब पर करोड़ों में पहुंचा व्यूज का आंकड़ा

इस वीडियो को 2019 में ‘टशन हरियाणवी’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था। देखते ही देखते सपना का ये डांस क्लिप लोगों के बीच इतना पॉपुलर हो गया कि अब तक इसे 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना की फैन फॉलोइंग इसी से पता चलती है कि सालों बाद भी उनका पुराना वीडियो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *