---Advertisement---

देहरादून में रोटवीलर का कहर, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला – मालिक गिरफ्तार

By: Sansar Live Team

On: Monday, July 7, 2025 2:12 PM

Google News
Follow Us

Rottweiler Attack In Dehradun : देहरादून के राजपुर क्षेत्र में रोटवीलर नस्ल के कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने कुत्तों के मालिक नफीस पुत्र शकूर अहमद को हिरासत में लिया है।

जांच में पता चला कि मालिक ने बिना लाइसेंस के खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पाला, जो नियमों का उल्लंघन है। देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला पर रोटवीलर नस्ल के कुत्तों के जानलेवा हमले की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुत्तों के मालिक नफीस पुत्र शकूर अहमद को हिरासत में लिया है।

जांच में पता चला कि नफीस ने इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने के लिए नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं लिया था। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा नंबर 124/25, धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों से किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या नगर निगम कार्यालय में शिकायत दर्ज करें।

खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर सख्ती की तैयारी

पिछले कुछ समय से देहरादून में रोटवीलर, पिटबुल टेरियर, और अन्य खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा हमले की शिकायतें बढ़ रही हैं। इस घटना में बुजुर्ग महिला के बेटे उमंग निर्वाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि नफीस ने बिना लाइसेंस के रोटवीलर नस्ल के कुत्तों को पाला, जो नियमों का उल्लंघन है।

पशु पालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार ने पहले ही पिटबुल टेरियर, रोटवीलर, डोगो अर्जेन्टिनो, अमेरिकन बुलडॉग, और अन्य खतरनाक नस्लों के आयात, ब्रीडिंग, और बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। इन नस्लों को पालने या बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है, जिसका पालन न करने वालों के खिलाफ अब नगर निगम और पुलिस संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई करेगी। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment