Ration Card KYC : मोबाइल नंबर अपडेट न करने पर राशन कार्ड KYC फेल हो सकता है, जानें उपाय

Ration Card KYC : राशन कार्ड (Ration Card) गरीबों के लिए वरदान है, जो चावल, गेहूं और अन्य जरूरी सामान मुफ्त में उपलब्ध कराता है। लेकिन इसके लिए पात्रता के मानदंड पूरे करने पड़ते हैं। अब राशन कार्ड (Ration Card) का KYC पूरा करना अनिवार्य हो गया है।

अगर आपको अभी राशन कार्ड (Ration Card) का e-KYC करने के लिए कहा जा रहा है, तो सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। बिना मोबाइल नंबर अपडेट किए राशन कार्ड (Ration Card) KYC पूरा नहीं हो पाएगा। हालांकि, सभी राशन कार्ड धारकों को मोबाइल नंबर अपडेट करने की जरूरत नहीं है।

किसे अपडेट करना पड़ता है मोबाइल नंबर?

अगर आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और अब राशन कार्ड (Ration Card) पर दर्ज पुराना नंबर इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो अपडेट जरूरी है। KYC के दौरान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजा जाता है। बिना OTP के KYC संभव ही नहीं है। इसलिए, राशन कार्ड (Ration Card) धारक अगर नया नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो तुरंत कार्रवाई करें।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

सबसे पहले आपको नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर जाना होगा। वहां सिटिजन कॉर्नर का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर/चेंज मोबाइल नंबर के सेक्शन में जाएं। अब अपना आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड नंबर डालें। आखिर में नया नंबर दर्ज करके सेव पर क्लिक कर दें।

अगर आपके इलाके में इंटरनेट सर्विस कमजोर है, तो फूड डिपार्टमेंट के पास जाकर फॉर्म जमा करें। फॉर्म के साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज लगेंगे। इस तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से राशन कार्ड (Ration Card) पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद घर बैठे ही राशन कार्ड (Ration Card) e-KYC पूरा कर सकते हैं। बिना KYC के राशन लेने में दिक्कत हो सकती है, तो देर न करें।

राशन कार्ड e-KYC कैसे करें?

सबसे पहले माय KYC और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करें। ऐप खोलें और लोकेशन एंटर करें। फिर आधार नंबर, कैप्चा और मिला OTP डालें। स्क्रीन पर सारी जानकारी दिखेगी, तो फेस e-KYC का ऑप्शन चुनें। कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें। बस, आपका e-KYC पूरा! राशन कार्ड (Ration Card) KYC के इस आसान तरीके से फ्री राशन की चिंता खत्म।

image credit : jagran