DM Savin Bansal : चमोली से देहरादून तक भटक रहे असहाय राजू की जिंदगी में अब नई उम्मीद जगी है। गर्म पानी से बुरी तरह जला हुआ राजू का हाथ, जिसका इलाज दून अस्पताल ने लाइलाज बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया था, अब हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल में पूरी तरह ठीक हो चुका है।
Uttarakhand News : पवन सेमवाल का वायरल गीत बना विवाद का कारण, उत्तराखंड की महिलाएं नाराज़
जिला प्रशासन और अस्पताल की संयुक्त कोशिशों से राजू का सफल ऑपरेशन हुआ, और वह अब स्वस्थ है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस नेक काम के लिए अस्पताल का आभार जताया और राजू के पुनर्वास की भी तैयारी शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले राजू दर्द से कराहता हुआ देहरादून के कलेक्ट्रेट पहुंचा। उसने जिलाधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई, “साहब, मेरा कोई नहीं है। मैं चमोली से आया हूं। होटल में मजदूरी करता था, तभी गर्म पानी गिरने से मेरा हाथ जल गया।
दून अस्पताल ने मुझे कहीं और भेज दिया, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं। बहुत दर्द है, मदद करें।” उसकी आंखों में दर्द और बेबसी साफ दिख रही थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत राजू की बात सुनी और बिना देर किए हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल के बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. कुश से संपर्क किया। डॉ. कुश ने राजू को तुरंत अस्पताल लाने को कहा।
जिला प्रशासन ने अपने सारथी वाहन से राजू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका मुफ्त इलाज शुरू हुआ। जिला प्रशासन की टीम रोजाना राजू का हाल जानने अस्पताल पहुंच रही है और उसके पुनर्वास के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
Dehradun News : नशे के दलदल में धकेलने वाला आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख की हेरोइन बरामद
जिलाधिकारी ने कहा, “राजू जैसे लोगों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल और डॉ. कुश ने जो सहयोग किया, वह सराहनीय है।” राजू अब ठीक हो रहा है और जल्द ही उसे सामान्य जीवन जीने का मौका मिलेगा।