---Advertisement---

उत्तराखंड में तबाही मचा सकती है बारिश! आज इन जिलों में रेड अलर्ट –

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 18, 2025 9:00 AM

Google News
Follow Us

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, और कई रास्तों पर मलबा व पत्थर गिरने से आवागमन ठप हो गया है।

इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, आज टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है, साथ ही तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आज आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है। यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में कमी तो आई है, लेकिन भूस्खलन और नदी-नालों के उफान पर होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। चेतावनी के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ रहा है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन की डरावनी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

प्रशासन ने रेस्क्यू दलों को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। लोगों से अपील है कि वे मौसम की चेतावनी को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment