Post Office RD Scheme : पोस्ट ऑफिस RD से बनाएं 10 साल में 25 लाख का सुरक्षित फंड, जानें कैसे
Post Office RD Scheme : आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी छोटी-मोटी बचत भी आगे चलकर एक मोटा फंड बन जाए। लेकिन बाजार की उलटी-सीधी हरकतों और रिस्क की वजह से ज्यादातर लोग सेफ इन्वेस्टमेंट की तलाश में रहते हैं।
ऐसे में पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक बेहतरीन और भरोसेमंद ऑप्शन बनकर उभरती है। ये स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो हर महीने थोड़ी रकम साइड में रखकर लंबे समय बाद अच्छा और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
पोस्ट ऑफिस RD क्या है और क्यों इतना खास है?
पोस्ट ऑफिस RD (रिकरिंग डिपॉजिट) भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक सुपर सेफ सेविंग स्कीम है। इसमें आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करते हैं और टर्म खत्म होने पर ब्याज के साथ पूरी रकम मैच्योरिटी पर ले लेते हैं।
इसकी सबसे बड़ी USP ये है कि ब्याज रेट गवर्नमेंट गारंटी के साथ फिक्स्ड होता है, तो रिस्क लगभग जीरो। ऊपर से, छोटे इन्वेस्टर भी आसानी से इसमें जंप कर सकते हैं, क्योंकि मिनिमम अमाउंट से ही अकाउंट ओपन हो जाता है।
कैसे बनती है आपकी छोटी बचत से बड़ी रकम?
कई बार लोग सोचते हैं कि महीने के थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके बड़ा फंड कैसे बनेगा। लेकिन पोस्ट ऑफिस RD में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का कमाल आपकी सेविंग्स को कई गुना बढ़ा देता है। मान लीजिए आप हर महीने 15,000 रुपये पोस्ट ऑफिस RD (RD स्कीम) में डालते हैं। 10 साल बाद आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 18,00,000 रुपये होगा।
6.7% एनुअल इंटरेस्ट रेट पर आपको करीब 7,62,822 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा। यानी 10 साल बाद टोटल मैच्योरिटी अमाउंट 25,62,822 रुपये हो जाएगा। ये सब सेफ और डिसिप्लाइंड सेविंग से पॉसिबल है।
RD स्कीम के टॉप फायदे जो आपको चौंका देंगे
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम इन्वेस्टर को फिक्स्ड और गारंटीड रिटर्न देती है। मार्केट की कोई चालाकी यहां काम नहीं करती, तो रिस्क नाममात्र का रह जाता है। ये प्लान लॉन्ग टर्म में सेविंग की हैबिट भी डालता है, क्योंकि हर महीने फिक्स्ड अमाउंट डालना पड़ता है। सबसे अच्छी बात ये कि कोई भी छोटी अमाउंट से शुरू करके अपनी सेविंग्स को बढ़ा सकता है। RD स्कीम (रिकरिंग डिपॉजिट) जैसी सरकारी स्कीम्स में ये फ्लेक्सिबिलिटी कम ही मिलती है।
ये RD स्कीम किसके लिए बेस्ट चॉइस है?
ये प्लान उन लोगों के लिए जबरदस्त है जो फ्यूचर गोल्स – जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदना या रिटायरमेंट – के लिए रिस्क-फ्री फंड बनाना चाहते हैं। जॉब करने वाले, होममेकर्स, छोटे बिजनेसमैन या गांव के इन्वेस्टर भी इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं। हर महीने फिक्स्ड अमाउंट डालने से फैमिली बजट पर भी ज्यादा लोड नहीं पड़ता। पोस्ट ऑफिस RD (RD स्कीम) जैसी आसान स्कीम से हर कोई अपना फाइनेंशियल ड्रीम पूरा कर सकता है।
RD स्कीम में निवेश करने से पहले ये बातें रखें ध्यान
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम पूरी तरह सेफ है, लेकिन कुछ पॉइंट्स का ख्याल रखना जरूरी है। अर्ली विदड्रॉल पर पेनल्टी लग सकती है, तो फुल टर्म तक इन्वेस्टमेंट कायम रखना ही स्मार्ट मूव है। इंटरेस्ट रेट गवर्नमेंट कभी-कभी चेंज कर सकती है, लेकिन आपका अकाउंट ओपनिंग टाइम की रेट ही अप्लाई रहेगी। रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में ये छोटी-छोटी डिटेल्स जानना फायदेमंद साबित होता है।