---Advertisement---

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के, पंत के पास सहवाग को पछाड़ने का मौका –

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 18, 2025 2:27 PM

Google News
Follow Us

Rishabh Pant : मैनचेस्टर में 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर है। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे।

लॉर्ड्स में खेले गए उस मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ते समय पंत की बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं की, हालांकि बल्लेबाजी के लिए वो दोनों पारियों में मैदान पर उतरे।

अब सवाल यह है कि क्या पंत चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे? इस पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भरोसा जताया था कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। लेकिन सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने इस मामले में कुछ साफ नहीं कहा, जिससे थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है।

अगर पंत इस मैच में खेलते हैं, तो उनके पास एक बड़ा मौका होगा। वे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

पंत ने अब तक 46 टेस्ट मैचों की 81 पारियों में 88 छक्के लगाए हैं, जबकि सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के जड़े थे। यानी पंत को सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 4 छक्के चाहिए। अगर मैनचेस्टर में वे ऐसा कर पाते हैं, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इस सीरीज में पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है।

उन्होंने अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 425 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 छक्के और 46 चौके निकले हैं, जिसके चलते वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment