---Advertisement---

Operation Kalnemi : फर्जी आधार-पैन के सहारे चल रहा था क्लिनिक, पुलिस ने धर दबोचा बांग्लादेशी डॉक्टर

By: Sansar Live Team

On: Sunday, August 31, 2025 3:02 PM

Google News
Follow Us

Operation Kalnemi : देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को धर दबोचा। यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पकड़ा गया शख्स फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं।

फर्जी डॉक्टर की असली कहानी

31 अगस्त 2025 को एसएसपी देहरादून को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सेलाकुई क्षेत्र में एक बांग्लादेशी नागरिक फर्जी पहचान के साथ अवैध रूप से रह रहा है। इस सूचना पर तुरंत एलआईयू यूनिट सहसपुर की टीम ने सत्यापन अभियान शुरू किया। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने सेलाकुई के धूमनगर चौक, कैंचीवाला गांव से एक संदिग्ध बंगाली डॉक्टर को हिरासत में लिया।

शुरुआत में उसने अपना नाम अमित कुमार, पश्चिम बंगाल का निवासी बताया, लेकिन सख्त पूछताछ में उसकी असलियत सामने आ गई। उसका असली नाम चयन अधिकारी है और वह बांग्लादेश के जेसोर जिले के ढालग्राम का रहने वाला है।

फर्जी दस्तावेजों का खेल

पुलिस को चयन के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिले। उसने भारत में अवैध रूप से रहने के लिए ये दस्तावेज तैयार करवाए थे। पूछताछ में उसने बताया कि वह 2017-18 में बेनापोल बॉर्डर के रास्ते भारत आया था। यहां वह उत्तर प्रदेश के संभल में अपने ताऊ शंकर के पास पहुंचा, जो एक बंगाली डॉक्टर की क्लिनिक चलाते थे।

चयन ने उनके साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर का काम सीखा और फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपनी असली पहचान छुपाई। 2022 में ताऊ की मृत्यु के बाद उसने अपना बांग्लादेशी पासपोर्ट जला दिया और अलग-अलग जगहों पर फर्जी भारतीय पहचान के आधार पर काम करने लगा। हाल के महीनों में वह सेलाकुई में बंगाली क्लिनिक चला रहा था।

कानूनी कार्रवाई और पूछताछ

पुलिस ने चयन अधिकारी को अवैध रूप से भारत में रहने और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना सेलाकुई में विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 और बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, स्थानीय पुलिस और आईबी की टीमें उससे गहन पूछताछ कर रही हैं ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

गिरफ्तार शख्स का विवरण

  • नाम: अमित कुमार उर्फ चयन अधिकारी
  • पिता: मनीसंत अधिकारी
  • पता: विलेज रोड श्रीपुर, सुल्तानपुर, पोस्ट-ढालग्राम, जेसोर, बांग्लादेश
  • उम्र: लगभग 27 वर्ष

बरामद सामग्री

  • फर्जी आधार कार्ड: 1
  • फर्जी पैन कार्ड: 1
  • फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस: 1

पुलिस टीम की मेहनत

इस कार्रवाई में एलआईयू के उपनिरीक्षक संतोष बिष्ट, कांस्टेबल शादाब अहमद और थाना सेलाकुई के उपनिरीक्षक अनित कुमार की अहम भूमिका रही। उनकी सतर्कता और गुप्त सूत्रों की मदद से यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment