31 Jul 2025, Thu

Nina Kutina : गोकर्ण गुफा मामले में नया मोड़, रूसी महिला के पति ने मांगी बेटियों की कस्टडी

Nina Kutina : कर्नाटक के गोकर्ण में रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में रह रही रूसी महिला नीना कुटिना उर्फ मोही के मामले में नया मोड़ आ गया है। नीना के इजरायली पति ड्रोर गोल्डस्टीन ने अपनी दो बेटियों की कस्टडी के लिए आवाज उठाई है।

गोल्डस्टीन का कहना है कि नीना पिछले कुछ महीनों से बेटियों को लेकर बिना बताए कहीं चली गई थीं, जिसके बाद उनका संपर्क टूट गया था।

गोल्डस्टीन ने बताया कि उनकी मुलाकात नीना से 2017 में गोवा में हुई थी। दोनों को प्यार हो गया और दो साल तक वे साथ रहे। इस दौरान वे सात महीने भारत में और बाकी समय यूक्रेन में रहते थे। गोल्डस्टीन ने कहा, “मैं हर साल गोवा आता था और हम छह महीने साथ बिताते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से मैं और नीना अलग रह रहे हैं। फिर भी मैं नीना को हर महीने पैसे भेजता रहा।”

उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में भी वे भारत आए थे, लेकिन नीना ने बेटियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। गोल्डस्टीन ने कहा, “मैंने नीना और बेटियों को ढूंढने की बहुत कोशिश की। मैंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज की थी। जब मुझे पता चला कि कर्नाटक पुलिस ने नीना को गोकर्ण की एक गुफा से हिरासत में लिया है, मैंने तुरंत बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की।”

गोल्डस्टीन ने अपनी बेटियों की कस्टडी की मांग करते हुए कहा, “मैं अपनी बेटियों के साथ समय बिताना चाहता हूं। नीना ने मुझे उनसे ठीक से मिलने तक नहीं दिया। अगर बेटियां रूस चली गईं, तो उनसे संपर्क करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। मैं भारत सरकार से गुहार लगाता हूं कि मेरी बेटियों को रूस न भेजा जाए।”

इस मामले ने अब सबका ध्यान खींचा है।

गोल्डस्टीन का कहना है कि वे सिर्फ अपनी बेटियों के करीब रहना चाहते हैं और उनके लिए हर संभव कोशिश करेंगे। अब देखना होगा कि इस मामले में अगला कदम क्या होता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *