Navi Mumbai International Airport : नवी मुंबई एयरपोर्ट 8 अक्टूबर को खुलेगा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Navi Mumbai International Airport : नई मुंबई (Navi Mumbai International Airport) में बन रहा नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब अपनी पूरी तैयारी के साथ यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को इस आधुनिक एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं।

अडानी ग्रुप द्वारा संचालित यह एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस (DGCA Aerodrome License) हासिल कर चुका है, जो इसके सभी सुरक्षा और नियामक मानकों को पूरा करने का पक्का सबूत है। अब Navi Mumbai International Airport अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए पूरी तरह फिट है।

गौतम अडानी ने की वर्कर्स से दिल छू लेने वाली मुलाकात

इस बड़े मौके से ठीक पहले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि Navi Mumbai International Airport के निर्माण में जुटे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, दिव्यांग कर्मचारी, महिला कर्मी, इंजीनियर, कारीगर, फायर फाइटर और सुरक्षा गार्ड्स से उनकी पर्सनल मीटिंग हुई।

अडानी ने कहा, “यह सफलता हजारों हाथों की मेहनत का फल है। जब यह एयरपोर्ट लाखों उड़ानों और करोड़ों यात्रियों को जोड़ेगा, तो इन लोगों की मेहनत की गूंज हर उड़ान और हर कदम पर सुनाई देगी।” यह वीडियो देखकर हर कोई अडानी ग्रुप की टीम की तारीफ कर रहा है।

एयरोड्रम लाइसेंस से मिली हरी झंडी, दुनिया से जुड़ेगा मुंबई

Navi Mumbai International Airport को मिला DGCA का एयरोड्रम लाइसेंस (DGCA Aerodrome License) इस इलाके को ग्लोबल कनेक्टिविटी की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का बड़ा स्टेप है। अडानी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार की CIDCO ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को पांच फेज में डेवलप किया है। पहले फेज में एयरपोर्ट की कैपेसिटी सालाना करीब 2 करोड़ यात्रियों को सर्विस देने की है, जो मुंबई की हवाई यात्रा को और आसान बना देगी।

इंडिगो और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस ने Navi Mumbai International Airport से उड़ानें शुरू करने के लिए अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। खास बात ये है कि देश की नंबर वन एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ही यहां से पहली कमर्शियल फ्लाइट उड़ाएगी। पहले ही दिन इंडिगो 15 से ज्यादा शहरों के लिए लगभग 18 डेली फ्लाइट्स (IndiGo flights) ऑपरेट करेगी। वहीं, एयर इंडिया भी शुरुआती दिनों में देश के 15 शहरों को कनेक्ट करने वाली 20 डेली फ्लाइट्स (Air India flights) चलाएगी। इससे मुंबई के आसपास रहने वालों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

भारत का पहला ऑटोमेटेड कार्गो टर्मिनल, लॉजिस्टिक्स में आएगा तूफान

Navi Mumbai International Airport में देश का पहला फुली ऑटोमेटेड कार्गो टर्मिनल भी सेटअप हो चुका है। यह फैसिलिटी न सिर्फ कार्गो हैंडलिंग को सुपरफास्ट बनाएगी, बल्कि लॉजिस्टिक्स सेक्टर में रेवोल्यूशनिक चेंज लाएगी। कुल 1,160 हेक्टेयर एरिया में फैला यह एयरपोर्ट साइज और कैपेसिटी दोनों में गजब का है, जो इसे एशिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शुमार कर देगा। DGCA Aerodrome License मिलने के बाद सबकी नजरें 8 अक्टूबर पर टिकी हैं।