Nainital : नैनीताल जिले के रामनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक झोपड़ी के अंदर 65 साल के सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में मिला। सलीम की सिर कुचलकर की गई इस बेरहम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
रामनगर में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग पुलिस को बताने दौड़े। इसके बाद सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने झोपड़ी में पड़े शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल टीम भी बुलाई गई, ताकि हत्या के कारण और तरीके की वैज्ञानिक पड़ताल हो सके।
यूपी से जमीन बेचकर लौटे थे सलीम अली
लोकल लोगों से पता चला कि सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे। उनके परिवार वाले अलग घर में रहते हैं। बुधवार शाम ही सलीम उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। उनके पास बिक्री की रकम भी थी, ऐसा अनुमान है। इसलिए लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सुबह ग्रामीणों ने देखा झोपड़ी में शव
सुबह जब गांव वालों ने सलीम की झोपड़ी का दरवाजा खुला देखा, तो अंदर का मंजर देखकर होश उड़ गए। सलीम का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सलीम के परिजनों में कोहराम छा गया। उनका बेटा फौजी कॉलोनी पुछड़ी में अलग रहता है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पुछड़ी में झोपड़ी में एक शख्स का शव मिला है। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। मृतक के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ हो रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, ताकि मौत की असल वजह और समय पता चल सके। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी शुरू कर दी है। लूट की शंका को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
बुजुर्ग की हत्या से डर गए हैं लोग
रामनगर के इस शांत इलाके में हुई हत्या से लोग डर गए हैं। अब सबकी नजरें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं। इससे साफ होगा कि सलीम की मौत के पीछे कौन था और मकसद क्या था।
एफएसएल टीम ने इकट्ठा किए सैंपल
सीओ सुमित पांडे ने कहा कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है। जल्द ही केस सुलझा लिया जाएगा।
