Dehradun News : देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कारगी ग्रांट, बंजारावाला क्षेत्र की है, जहां पीड़िता की मां ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में बताया गया कि सहारनपुर के नन्हेड़ा, बुड्ढावरवेड़ा निवासी मोनिस, पुत्र इमरान, ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
मामले की गंभीरता और पुलिस की तत्परता
शिकायत मिलते ही कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा संख्या 310/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 351(3)/65(1) BNSS और 3(क)/4 POCSO अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किए।
इसके बाद, पुलिस ने सुराग तलाशने और सूचनाओं के आधार पर अपनी जांच को तेज किया। कड़ी मेहनत और समन्वित प्रयासों के फलस्वरूप, पुलिस टीम ने 2 जुलाई 2025 को सहारनपुर में दबिश देकर आरोपी मोनिस को धर दबोचा।
आरोपी का विवरण और पुलिस टीम की भूमिका
गिरफ्तार आरोपी मोनिस, उम्र 30 वर्ष, सहारनपुर के नन्हेड़ा, बुड्ढावरवेड़ा का निवासी है। इस ऑपरेशन में पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में एक समर्पित पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप शाह, महिला उपनिरीक्षक सुधा रावत, कांस्टेबल प्रमोद परमार और कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल थे। इस कार्रवाई ने दून पुलिस की संवेदनशीलता और अपराध के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया को एक बार फिर साबित किया है।