---Advertisement---

देहरादून में नशे का बड़ा खुलासा! 1 किलो 60 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

By: Sansar Live Team

On: Wednesday, May 28, 2025 1:19 PM

Google News
Follow Us

Dehradun News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए दून पुलिस (Doon Police) ने एक बार फिर अपनी सख्ती दिखाई है। मंगलवार, 27 मई 2025 को थाना प्रेमनगर (Premnagar Police Station) की एक विशेष पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक तस्कर को धर दबोचा।

इस कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त के पास से 1 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा (Illegal Cannabis) और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड (Chief Minister Uttarakhand) के “ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखंड 2025” (Drug-Free Devbhoomi Uttarakhand 2025) के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आइए जानते हैं इस कार्रवाई की पूरी कहानी और इसके पीछे की वजह।

नशे के खिलाफ अभियान में तेजी

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड (Chief Minister Uttarakhand) ने वर्ष 2025 तक “ड्रग फ्री देवभूमि” (Drug-Free Devbhoomi) का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (Senior Superintendent of Police Dehradun) ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

इन निर्देशों का पालन करते हुए दून पुलिस (Doon Police) ने देहरादून के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग और सत्यापन अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में थाना प्रेमनगर (Premnagar Police Station) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

तस्कर की गिरफ्तारी और बरामदगी

27 मई 2025 को थाना प्रेमनगर (Premnagar Police Station) की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधोली गेट (Vidholi Gate) के पास चेकिंग के दौरान अंकित (Ankit), पुत्र बलराम बाजपेई को गिरफ्तार किया।

25 वर्षीय यह तस्कर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के बिराहिमपुर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून के विधोली (Vidholi) क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से 1 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा (Illegal Cannabis) और एक मोटरसाइकिल (Motorcycle UK07FM 7455) बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 8/20/29/60 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की मेहनत और समर्पण

इस कार्रवाई में थाना प्रेमनगर (Premnagar Police Station) की टीम ने दिन-रात मेहनत की। पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी (Sub-Inspector Praveen Kumar Saini) के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र बिष्ट (Head Constable Dharmendra Bisht) और कांस्टेबल संदीप गुसाई, रॉबिन, सत्यम, रवि शंकर, और जगजोत शामिल थे।

यह कार्रवाई दून पुलिस (Doon Police) की सजगता और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि देहरादून (Dehradun) को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment