कोटद्वार : बीरोंखाल इलाके में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। रविवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में एक भालू ने अचानक 74 साल के बुजुर्ग बलवीर सिंह पर हमला कर दिया। बलवीर सिंह अपने घर से महज 200 मीटर दूर गदेरे में बकरियां चरा रहे थे, तभी वन विभाग की पोखड़ा दीवा रेंज के जंगल से निकला भालू उन पर झपट पड़ा।
बताया जाता है कि इस हमले के दौरान बलवीर सिंह ने खूब चीख-पुकार मचाई, लेकिन ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है।
यह घटना उस जगह से सिर्फ एक किलोमीटर दूर हुई, जहां वन विभाग की चौकी मौजूद है। फिर भी, समय पर मदद न मिलने से एक अनमोल जान चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल से जानवरों का गांव की ओर आना अब आम बात हो गई है, जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।