---Advertisement---

भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों पर कड़ा एक्शन, जानिए सरकार की अगली बड़ी योजना

By: Sansar Live Team

On: Saturday, March 22, 2025 5:08 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ सरकार का अभियान तेजी से जारी रहेगा।

पिछले तीन सालों में कई मुश्किलें आईं, लेकिन जनता के बीच रहकर इनका डटकर मुकाबला किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है और आने वाला दशक निश्चित रूप से उत्तराखण्ड का होगा।

सीएम आवास में आयोजित इस बातचीत में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उनका कहना था कि साल 2022 में राजनीतिक जानकारों को लगता था कि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन जनता ने फिर से भरोसा जताया।

रैणी, सिलक्यारा, केदार घाटी और हाल की माणा आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संकट के समय सरकार ने पीछे हटने की बजाय जमीनी स्तर पर काम किया। भ्रष्टाचार पर सख्ती और अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में उत्तराखण्ड अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिससे राज्य अपनी क्षमता के हिसाब से तरक्की कर रहा है। यूसीसी (समान नागरिक संहिता), भू-कानून, नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी नियमों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बड़े मुद्दों को नजरअंदाज नहीं करती।

महिलाओं के कल्याण के लिए 30% आरक्षण और लखपति दीदी योजना जैसे कदम उठाए गए हैं, वहीं आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। प्रवासी उत्तराखण्डियों को राज्य से जोड़ने के लिए सम्मेलन भी आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति आय में देशभर में 13वां स्थान हासिल करना राज्य के लिए गर्व की बात है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 बैठकों से उत्तराखण्ड को वैश्विक पहचान मिली है। सतत विकास लक्ष्यों में देश में पहला स्थान पाना भी बड़ी उपलब्धि है। राज्य का बजट एक लाख करोड़ को पार कर गया, जो दर्शाता है कि चुनौतियों के बावजूद विकास की राह सही है।

मुख्यमंत्री ने 2027 के कुंभ और नंदा राजजात की तैयारियों का भी जिक्र किया। चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री का योगदान भी सराहनीय रहा है। इस मौके पर विधायक खजान दास, महंत दिलीप रावत, राजकुमार पोरी और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment