GPSC Recruitment 2025 : गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने हाल ही में मेडिकल ऑफिसर और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
अगर आपके पास मेडिकल फील्ड से जुड़ी डिग्री है तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 तय की गई है।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 100 पदों पर नियुक्ति होगी। सभी पद मेडिकल ऑफिसर या रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) क्लास-II के होंगे।
आवेदन करने से पहले GPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी भी जानकारी में कोई भ्रम न रहे।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास BAMS डिग्री होना जरूरी है। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मिली होनी चाहिए।
साथ ही स्कूल स्तर पर संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके अलावा कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और गुजराती व हिंदी भाषा का ज्ञान भी अनिवार्य है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
चुने गए मेडिकल ऑफिसर्स को पे लेवल 9 के तहत ₹53,100 से लेकर ₹1,67,800 तक सैलरी दी जाएगी।
इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलेगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹100 और पोस्ट चार्ज देना होगा।
आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया कैसे पूरी करें?
ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले GPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर जाएं। वहां “GPSC Medical Officer Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
फिर रजिस्ट्रेशन कर के लॉगिन करें और आवेदन फार्म को ध्यान से भरें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान कर के फार्म सबमिट करें। अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
क्यों न छोड़ें ये मौका?
अगर आप BAMS कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आयुर्वेद के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी और स्थिर करियर मिलना आसान नहीं होता।
इसलिए आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर दें ताकि कोई मौका हाथ से न निकल जाए।