राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

लखनऊ: 
आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एच0सी0एल0 फाउण्डेशन एवं ग्रे-सिम लर्निग फाण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान में स्थापित स्किल लैब का उद्घाटन भगवत दयाल, संयुक्त निदेशक, प्रशि0/शिशिक्षु, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओ0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0 चारबाग, शिव राम कृष्णा, प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0 महिला, अलीगंज, एस0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0, मलिहाबाद एवं संजय श्रीवास्तव, रा0आई0टी0आई0, मोहनलालगंज, लखनऊ उपस्थित रहे।


विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, भवगत दयाल ने कहा कि यह एच0सी0एल0 एवं ग्रे-सिम फाउण्डेशन की अच्छी पहल है तथा यह भी कहा कि प्रधानाचार्य स्किल लैब का उपयोग संस्थान के समस्त प्रशिक्षार्थियों के स्किल को बढाने में करे।


विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य, आर0एन0 त्रिपाठी ने कहा कि यह एच0सी0एल0 एवं ग्रे-सिम फाउण्डेशन की अच्छी पहल है तथा यह भी कहा कि स्किल लैब में अभी और योगदान देने की आवयश्कता है। जिसको देने के लिए एच0सी0एल0 एवं ग्रे-सिम फाउण्डेशन के अधिकारियों ने वादा भी किया।


स्किल लैब कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौरव, एच0सी0एल0 हेड एवं अमित गुप्ता, सी0ई0ओ0, ग्रे-सिम फाउण्डेशन ने कहा कि हम आई0टी0आई0 के प्रवेश हेतु प्रचार प्रसार के लिए स्किल रथ लगाये है। जिससे आई0टी0आई0 में प्रवेश शत् प्रतिशत हो तथा महिला प्रशिक्षार्थियों का प्रतिशत भी बढे।


एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी, लखनऊ ने एच0सी0एल0 एवं ग्रे-सिम फाउण्डेशन के यहाँ से आये सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए और सहयोग करने हेतु अनुरोध किया।
कार्यक्रम में संस्थान के कार्यदेशक, निर्भय कुमार सिंह, स्किल लैब प्रभारी, कामराज वर्मा कार्यदेशक, सरोज कार्यदेशक, एस0पी0 निगम कार्यदेशक, मुकेश मिश्रा कार्यदेशक, ओम कुमार तिवारी कार्यदेशक, गनेश अवस्थी, अनुदेशक, अनुभा जैन, अनुदेशक, एवं संस्थान के प्रशिक्षार्थियों का विशेष योगदान दिया।

Around the web