विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी ने किया शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा का अनावरण
विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी ने किया शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा का अनावरण
उत्तर बस्तर कांकेर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी ने चारामा तहसील के ग्राम गिधाली में आज आयोजित कार्यक्रम में शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, ऐसे वीर सपूत पर हमें गर्व है। उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किये गये हमले में अपने प्राणों की आहूति दी थी। मैं उनके माता-पिता को नमन करता हॅू। सभी इंसान को इस दुनिया से एक न एक दिन जाना है, लेकिन जो देश सेवा करते हुए अपना बलिदान दें, वे महान होते हैं। शहीद गणेश कुंजाम ने अपने परिवार, अपने गांव और इस जिले का नाम रोशन किया है। मण्डावी ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम गिधाली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये तथा गिधाली के नाकापारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा किया। उक्त दोनों भवन शहीद गणेश कुंजाम के नाम पर होगा। इसके अलावा ग्राम गिधाली में 100-100 मीटर के दो सी.सी. रोड भी बनवाने की घोषणा मण्डावी के द्वारा किया गया।
शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के डायरेक्टर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा व्ही.एस.एम. ने कहा कि ‘‘एक सैनिक का धर्म है सबसे पहले देश, परिवार और कुटुम्ब से पहले देश’’ इसी को चरितार्थ करते हुए शहीद गणेश कुंजाम ने देश की सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है। युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लें। उनके मार्ग पर चलते हुए हम ऐसा कार्य करें, जिससे हमारे गांव और हमारे देश का नाम रोशन हो। मुझे गर्व है कि मैं शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर उपस्थित हॅू।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। देश हमेशा सर्वोपरि होता है, हम सभी ऐसा कार्य करें, जिससे देश की अखंडता और सम्प्रभुता बनी रहे तथा हमेशा अमन-चैन कायम रहे। उन्होंने कांकेर जिला पुलिस की ओर से शहीद गणेश कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांकेर पुलिस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी है।
कार्यक्रम को गौ-सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य नवली मीना मण्डावी, ठाकुर राम कश्यप, जनपद सदस्य सत्कार पटेल, भूतपूर्व सैनिक एवं तहसीलदार कांकेर आनंद नेताम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उदय कुमार टी., तहसीलदार चारामा एच.आर. नायक, सैनिक कल्याण संयोजक सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, शहीद गणेश कुंजाम के माता-पिता इतवारू राम कुंजाम एवं जागेश्वरी कुंजाम, ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के सरपंच बीरेन्द्र मण्डावी, सरपंच संघ के अध्यक्ष ललित नारायण गोटी सहित भूतपूर्व सैनिक, एनएनसी कैडेट एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।