विश्व एमएसएमई दिवस पर मंत्री सखलेचा ने दी बधाई
विश्व एमएसएमई दिवस पर मंत्री सखलेचा ने दी बधाई
भोपाल : स्थानीय और वैश्विक स्तर पर समावेशी एवं सतत विकास में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार की उद्यम इकाइयों का महत्वपूर्ण योगदान है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर अपने बधाई संदेश में यह बात कही है। उन्होंने स्टार्टअप्स और एमएसएमई से देश के साथ मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बना रहे उद्यमियों को बधाई भी दी है।
दुनिया भर में हर वर्ष 27 जून को विश्व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को एमएसएमई के प्रति जागरूक करना तथा इसके महत्व के बार मे बताना है। देश की अर्थ-व्यवस्था और विकास दर को बढ़ाने एमएसएमई के योगदान को सराहना के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
मंत्री सखलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम देश एवं प्रदेश के स्टार्टअप और एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को लगातार मजबूत कर आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। सखलेचा ने मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में एमएसएमई विभाग द्वारा किए गए नवाचारों एवं समस्त गतिविधियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान का आभार जताया।